काशीपुर, दिसम्बर 30 -- काशीपुर, संवाददाता। आईटीआई थाना पुलिस ने दढ़ियाल रोड फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे किनारे भारी मात्रा में अवैध (नशे की) दवाइयां बरामद की हैं। पुलिस ने पराली के नीचे काली पन्नी से ढककर छिपाई गई 17 पेटियों से 12,250 नशीले इंजेक्शन और करीब 3.40 लाख नशे के कैप्सूल व टैबलेट बरामद किए हैं। मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बरामद नशे की दवाओं की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। सोमवार की शाम आईटीआई कोतवाली प्रभारी कुंदन रौतेला और एसआई प्रकाश बिष्ट को सूचना मिली कि दढ़ियाल रोड फ्लाईओवर से बाजपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे के किनारे पराली के नीचे संदिग्ध पेटियां छिपाकर रखी गई हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पराली हटाकर तलाशी ली गई। काली पन्नी में लिपटी 17 पेटियां बरामद हुई...