हाजीपुर, सितम्बर 23 -- चेहराकलां संवाद सूत्र। कटहरा थाना की पुलिस ने खोरमपुर गांव से गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सोमवार की अहले सुबह 564 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कार एवं तीन बाइक पकड़ी है। वहीं घटनास्थल से भागे धंधेबाज अनिल, सुनील व आनंद सहनी सहित अन्य की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में पुलिस जुटी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने शराब पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब 62 कार्टन एवं 10 बोतल में था। बैगनआर,अल्टो सहित तीन बाइक पर लदी थी। पुलिस गाड़ी देख तीनों धंधेबाज सहित अन्य भाग निकला था। पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है। चेहराकलां-02-कटहरा थाना पर रखा पकड़ी गई शराब।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...