औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना पुलिस ने शुक्रवार को नेगा विगहा स्थित एक खेत से छुपा कर रखे आठ गैलन स्पिरिट बरामद की। प्रत्येक गैलन में 40 लीटर क्षमता के हिसाब से कुल 320 लीटर शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम नेगा विगहा में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर गिरीश सिंह के खेत से शराब बरामद की गई। घटनास्थल से बाबू गरडी निवासी रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शेष फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...