हापुड़, सितम्बर 18 -- दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के जखीरे का भंडाफोड़ किया है। बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव पसवाड़ा से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब छह लाख रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किए हैं। बरामद पटाखों को बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से रखा गया था। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सीओ स्तुति सिंह का इंस्पेक्टर धीरज मालिक टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि गांव पसवाड़ा निवासी युवक अपने मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे और आतिशबाजी का सामान मिला। जब्ती के दौरान पुलिस ने पाया कि कोई वैध लाइसेंस या कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए थे। मौके पर मौजूद गोलू निवासी पसवाड़ा...