चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा। तांतनगर नदी से एनजीटी लागू होने के बाद भी अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे तांतनगर थाना प्रभारी पीयूष नाग ने खरकई नदी से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर थाना लेकर आई और आगे की कार्यवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया। अवैध बालू खनन पर रोकथाम के लिए तांतनगर थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...