बरेली, जून 8 -- फोटो 06- भमोरा पुलिस ने एक युवक को उसकी मां से मिलवाया भमोरा। नशा करने से मना करने की डांट से क्षुब्ध होकर गये एक किशोर घर से नाराज होकर चला गया था। पुलिस ने नौ माह में तलाश उसे परिजनों को सौंप दिया, जिससे परिवार में खुशियां लौट आईं। उप निरीक्षक श्याम वीर सिंह ने बताया कि रामपुर बुजुर्ग का राम किशोर मौर्य नशे का आदी हो रहा था, पता लगने पर उसके माता पिता ने डांट दिया था। डांट से नाराज होकर वह अक्टूबर में घर से चला गया था, जिसके सबंध में पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बीस दिन पूर्व किशोर ने गांव के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक सुनील कुमार को फोन किया, शिक्षक ने स्कूल में रसोईया महिला के माध्यम से किशोर की मां धनदेवी से बात कराई थी। धनदेवी ने मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक श्याम वीर सिंह को अवगत कराया। उप निरीक्षक ने रसोईय...