चाईबासा, दिसम्बर 18 -- चाईबासा । मुफस्सिल थाना पुलिस ने काठमांडू के नेपाल से 6 नाबालिग बच्चों को साकुशल बरामद कर लाने में सफलता पाई है।मानव तस्कर के द्वारा जिले विभाग थाना क्षेत्रों से 27 बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के नाम पर नेपाल ले जाया गया था।जिस में 6 बच्चे पहलेआ गए थे।6 बच्चों को पुलिस लाइन है।बाकी 15 बच्चों के अभिभावकों ने वापस नहीं लाने का आवेदन थाना को दिया है।यह जानकारी डीएसपी सह सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि11 नवमबर2025 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम रांगामाटी के ग्रामीण मुण्डा राम जोंको और नारायण कांडेयांग मटकमहात के द्वारा रांगामाटी गाँव के 11 नाबालिक बच्चों को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर शिक्षा देने के नाम पर नेपाल (काठमांडु) भेजा गया था। जिसमें से 02 नाबालिक बच्चे किसी तरह भागकर वापस...