फरीदाबाद, फरवरी 2 -- पलवल। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पलवल पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी चंद्र मोहन के निर्देश पर पुलिस टीमों ने विभिन्न चौकों और हाइवे पर वाहनों की जांच की। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान किए गए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। ब्लैक फिल्म लगी कारों की फिल्म हटाई गई और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खासतौर पर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट की बाइकों और तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की गई। कई वाहनों को जब्त भी किया गया। एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे सीमित गति में वाहन चलाएं, लेन ड्र...