पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। एएसपी के नेतृत्व में शहर में पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से शहर गूंज उठा। एएसपी विक्रम दहिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत शहर के थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के अलावा डायल 112 के वाहन सदर कोतवाली में एकत्र हुए। यात्रा कोतवाली से प्रारंभ होकर ड्रमंडगंज चौराहा,छीपियान मस्जिद चौराहा,मुख्य बाजार,स्टेशन रोड,गैस चौराहा होते हुए थाना सुनगढ़ी जाकर समाप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय समेत महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...