कोडरमा, जून 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने रविवार को चार साल के प्रतीक कुमार का शव श्मशान से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा। बच्चे की मौत के 13 दिन बाद रविवार को शव निकलवाने के लिए प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के तौर पर कोडरमा सीओ हलधर प्रसाद सेठी की प्रतिनियुक्ति करायी गई थी। गांव के बाहर ही श्मशान में दफनाए गए शव को निकाले जाने के दौरान गांववालों की भीड़ जुटी रही। मालूम हो कि प्रतीक का शव 18 मई को घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे से बरामद किया गया था। इस मामले में प्रतीक के पिता पिंटू यादव ने गांव के ही इंद्रदेव साव समेत अन्य लोगों पर बच्चे की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दूसरी ओर, इंद्रदेव साव की पत्नी कौशल्या देवी पिंटू यादव समेत कुछ ग्रामीणों पर बच्चे ...