नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- नई दिल्ली, का.सं.। मधु विहार पुलिस ने बुधवार को लूट और चोरी के मामलों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपियों पर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में अंकुश, देव राज उर्फ नंदू और नाबालिग वाहन चोर शामिल है। पीड़ित किशन कुमार ने एक अप्रैल को शिकायत दी थी। पुलिस ने दो अप्रैल को तिकोना पार्क से दोनों आरोपियों को मोबाइल फोन समेत दबोच लिया। इसके अलावा पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में उत्सव ग्राउंड के पास से एक नाबालिग को पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...