अंबेडकर नगर, जून 12 -- महरुआ। भीटी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण करने वाले दो आरोपी को छोड़ने का आरोप भीटी थाने की पुलिस पर लगाया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगया है कि उसकी नाबालिग बेटी को दो दिन पूर्व तीन लोग बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। महिला दिन भर बेटी को ढूंढती रही। आरोपी नंदू को बार-बार फोन करने पर वह फोन नहीं उठा रहा था। साम में बेटी की मां से आरोपी ने फोन पर बात कराया। लड़की के माता व पिता ने थाने पहंुच कर सूचना दी। पुलिस ने ढूंढना शुरू किया तो गोसाईगंज बाजार के निकट पुल पर लड़की को दो लोग मोटर साइकिल पर बैठा कर ले जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और थाने ले आई। थाने में दो दिन रखने के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया। मुख्य आरोपी नंदू का थाने पर पुलिस ने रोक रखा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...