रामपुर, नवम्बर 13 -- अजीमनगर पुलिस ने बुधवार को नाबालिग युवती को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 8 दिन पूर्व किशोरी को बहला कर एक युवक ले गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक भोट बक्काल गांव निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पोक्सो एक्ट एवं एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है आरोपी पर सख्त कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...