देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड में बाल विवाह को लेकर कार्रवाई की गई। बीडीओ संतोष कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर में सभी रस्में निभाई जा रही थीं और शादी शुक्रवार को तय थी। इसी दौरान बीडीओ को सूचना मिली। बीडीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शादी रुकवा दी। पुलिस ने परिजनों को सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसी कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई की जानकारी बीडीओ ने उपायुक्त को भी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...