संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना प्रभारी महुली रजनीश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाथनगर, महुली व बारीडीहा से अतिक्रमण, फुटपाथ के किनारे लगाए गए ठेले तथा अनियमित तरीके से किए गए वाहन पार्किंग/वाहन स्टैण्ड द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस ने आम जनमानस को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...