रांची, जनवरी 15 -- झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए दोनों बच्चे बुधवार को मिल गए। जिसके बाद बच्चों को सकुशल बरामद कर लेने को लेकर राज्यभर में पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका श्रेय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं को दिया। उनका कहना है कि इन बच्चों को खोजने का श्रेय पुलिस को नहीं बल्कि रामगढ़ के बजरंग दल कार्यकर्ता सचिन प्रजापति, डब्लू साहू, सन्नी और उनकी टीम को जाता है, जिनकी सतर्कता की वजह से बच्चों को सकुशल बरामद किया जा सका। साथ ही उन्होंने पुलिस पर इन कार्यकर्ताओं का श्रेय चुराने का आरोप लगाया और कहा कि इन युवाओं की अनदेखी करते हुए पुलिस ने घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है।मरांडी बोले- पुलिस सुधारे अपनी गलती मरांडी ने...