बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली पुलिस ने रुपया और मोबाइल छीनने का मुकदमा नहीं दर्ज किया तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। तब कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर रुधौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। आरोप है कि विपक्षी ने उनके जेब से पैसा व मोबाइल छीन लिया। साथ ही ईंट से मारा भी। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी रुधौली ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसी थानाक्षेत्र के कडही निवासी शिव कुमार ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उनके भाई के आधार कार्ड में कुछ कमी थी। जिसमें सुधार कराने के लिए विपक्षी ने पांच हजारी रुपये की डिमांड की। उसकी बात पर विश्वास करके उनके भाई अजय कुमार ने दो हजार ...