फिरोजाबाद, दिसम्बर 10 -- गुदाऊ में दबंगों के उत्पीड़न से परेशान महेश कुमार अपने पिता कालीचरन एवं अन्य परिजनों के साथ में बुधवार को मुख्यालय पहुंचा तथा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया। महेश का कहना है कि वह दो दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे घर पर जानवरों की देखभाल कर रहा था। इस दौरान लेबर कॉलोनी के कुछ लोग आए तथा पैतृक मार्ग को लेकर गालियां देने लगे। परिजन भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। आरोप है कि इस दौरान एक आरोपी ट्रैक्टर से प्रार्थी के रास्ते को जोत कर अपने खेत में मिलाने लगा। पीड़ित का कहना है कि उसने एवं उसकी बहन सीमा, मां भगवान देवी, पिता कालीचरन एवं पत्नी मंजू ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा 1076 पर भी कॉल किया। इसके बाद थाने में गए तो थाना पुलि...