उरई, नवम्बर 7 -- उरई। शहर के कालपी रोड से पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले गणेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि प्लाई की दुकान है। दुकान से 63596 का सामान 15 फरवरी को एक युवक ले ले गया था। तभी से वह रुपये की मांग कर रहा है, लेकिन वह टाल रहा है, उसने शिकायत कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने दोबारा कोतवाली पुलिस में इसकी शिकायत की, लेकिन उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते उसने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल कार्रवाई की जाए कि दोबारा से और लोगों को रूपए पैसे लेकर ऐसे परेशान ना कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...