चम्पावत, मई 25 -- लोहाघाट। बाराकोट चौकी पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। बाराकोट के पोखरी खाल में चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, नशा मुक्ति और अवैध मादक पदार्थों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही, पुलिस और समाज की सहभागिता, नशे से पीड़ित लोगों के लिए भारत सरकार के टोल-फ्री नंबर और अन्य आपातकालीन नंबरों की जानकारी साझा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...