भभुआ, मई 2 -- अस्पतालों में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में किया पेश कैमूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को दबोचा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। कैमूर पुलिस ने नशे की हालत में 12 आरोपितों को पकड़ा है। भगवानपुर पुलिस ने टेकरा गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र अमीत कुमार, मुरलीधर तिवारी के पुत्र जितेंद्र तिवारी, पतरिहा निवासी रामबचन चौधरी के पुत्र दयाशंकर पटेल, रामगढ़ निवासी खुदी राम के पुत्र कुंदन कुमार, भगवानपुर के बैजनाथ सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, कसेर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र जयबिंद कुमार सिंह, भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपट्टी निवासी विक्रमा राम के पुत्र प्रमोद कुमार को पकड़ा है। चैनपुर व बेलांव थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चंदौली जिला के साहबगंज थाना क्षेत्र के थोसी निवासी देवराज गोंड के पुत्र रिंकू गोंड, बेलांव ...