भभुआ, अप्रैल 19 -- सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर हुई शराब पीने की पुष्टि भभुआ थाने की पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में किया पेश (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर व सोनहन थाने की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नशे की हालत में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। भभुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव निवासी शिवप्रसाद सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह, भभुआ शहर के वार्ड 23 निवासी प्रेमचंद खरवार के पुत्र पप्पू खरवार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी रकसु राम के पुत्र दिलीप कुमार तथा सोनहन पुलिस द्वारा सोनहन थाना क्षेत्र के नोवी निवासी रामसिया सिंह के पुत्र अवतार पटेल व मुन्ना बिंद के पुत्र भुलई कुमार शामिल हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार पांच आरोपितों की मेडिकल जांच स...