चम्पावत, फरवरी 21 -- टनकपुर। टनकपुर में वार्ड सभासदों के एसपी को नशे के प्रति रोक लगाने की मांग के बाद पुलिस हरकत में आई है। देर रात पुलिस ने होटल, ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर 3250 रुपये का अर्थदंड भी वसूला। गुरुवार को एसपी अजय गणपति के आदेश पर प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी कोतवाल कोरंगा ने बताया कि इस दौरान कुल 13 लोगों को नशा करते हुए पकड़ा गया है। जिन पर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 3250 रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही रात्रि गश्त भी गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...