देहरादून, नवम्बर 18 -- हरिद्वार। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हरिद्वार पुलिस ने जिला पुलिस कार्यालय, थानों और कोतवालियों में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य समाज में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों को बल देना है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान सिर्फ पुलिस का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग का दायित्व है। सभी नागरिकों को मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कर्मठता से नशे के खिलाफ कार्य करने और समाज को जागरूक बनाने का संकल्प लिया। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई कि वे अपने परिवारों और समाज को नशे की चपेट से बचाने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दु...