शाहजहांपुर, मई 9 -- तिलहर। प्रसव के पांचवें दिन पत्नी को छोड़ नवजात को लेकर पिता भाग गया। महिला ने पुलिस से नवजात बेटा वापस कराने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने महिला को उसकी बेटा वापस करा दिया।दिल्ली के राजीव नगर निवासी केसरजहां ने तिलहर पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले अपनी बेटी अफसाना का 22 मई को तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी इब्नेहसन उर्फ सोनू के साथ निकाह किया था। अफसाना को प्रसव पीड़ा होने पर एक सप्ताह पूर्व शाहजहांपुर के शाहबाजनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन से अफसाना ने पुत्र को जन्म दिया। बताया कि 6 मई को अपरान्ह करीब 3 बजे अस्पताल से अफसाना की छुट्टी हुई। डाक्टर द्वारा अफसाना की कुछ जांचे लिखी गईं। दामाद व समधन उसे लेकर पैथालाजी लैब लेकर गए।आरोप है कि पैथालाजी पर ही अफसाना को छोड़कर दामाद व समधन बच्चे क...