मथुरा, अप्रैल 19 -- मथुरा। नगर निगम क्षेत्र में जनरल गंज क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को नगर निगम टीम के साथ सीओ सिटी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस व पीएसी टीम ने अवैध रूप से कब्जाई गयी जमीन पर किये गये निर्माण को ध्वस्त कराया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जनरल गंज क्षेत्र में नगर निगम द्वारा वर्ष 1903 के सर्वे के अनुसार मोहल्ला जनरलगंज स्थित खसरा संख्या 113, 114, 115, 116, 117, 118 व 131, 132, 133 पर भूमि नजूल भूमि सरकारी में दर्ज थी। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि इस पर बीना देवी, ललित, श्याम निवासीगण ध्रुव घाट द्वारा सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा करते हुए भवन निर्माण कर लिया था। पुत्र स्व. बृजमोहन यादव निवासी ध्रुव घाट द्वारा सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने...