रुडकी, अप्रैल 13 -- सिविल लाइंस कोतवाली में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। साउथ दिल्ली के जेजे कालोनी, टिगरी निवासी विनोद कुमार पुत्र किशन लाल ने तहरीर देकर बताया कि भगवानपुर के लेदीवाला में सुरेन्द्र सिंह निवासी अलावलपुर से 1998 में भूमि खरीदी थी। पीड़ित ने अपनी जमीन नईमुद्दीन को जनवरी 2025 में बेच दी थी। आरोप है कि जब वह खरीदार को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए पहुंचा तो उन्हें पता चला कि यह भूमि पहले से ही शैलेन्द्र राणा पुत्र राजवीर सिंह राणा निवासी देहरादून ने सुरेन्द्र, जीत सिंह पुत्र रघुबीर निवासी मिठठी बहेड़ी पछवादून को बेची हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शैलेंद्र राणा ने यह भूमि एक फर्जी व्यक्ति को रजिस्ट्री कराने के ...