मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- धार्मिक ओर सार्वजनिक स्थलों पर मानक से अधिक ध्वनि की मिल रही शिकायत के आधार पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अभियान चला कर धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को हटाया गया। दोबारा लाउड स्पीकर लगाने वालों पर कार्रवाई की जानकारी दी है। धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर हटाए जाने को लेकर तीन दिन चलने वाले अभियान के पहले दिन कोतवाली पुलिस ने नगर व देहात के धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को हटवाया। हालाकि कुछ स्थलों पर आवाज को कम करने के लिए दिशा निर्देश किया गया है। पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर अधिक ध्वनि में बजाए जा रहे है। मामला लखनाउ तक पहुंचा तो अभियान शुरू किया गया। नगर व देहात की बीस से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की कार्रवाई की गई है। लाउड स्पीकर हटाए जाने के दौरान एक वर्ग के लोगों में अफरातफरी का ...