बरेली, नवम्बर 11 -- शाही, संवाददाता। न्यायालय व अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने शाही क्षेत्र में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज व एक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को उतरवा कर जब्त कर लिया। पुलिस ने धार्मिक स्थलों के मौलवियों को एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस को गांव सब्जीपुर खाता की मस्जिद पर चार लाउडस्पीकर लगे मिले। पुलिस ने तीन को उतारकर जब्त कर लिया। मस्जिद के मौलवी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ विधिक कार्रवाई की। पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मौलवी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाता है। मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता है। तेज आवाज से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया तेज आवाज के लाउडस्पीकर उतारने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जबतक प्र...