रुद्रपुर, जुलाई 8 -- किच्छा, संवाददाता। पुलिस ने लालपुर और कलकत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 179.5 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने एक वृद्ध और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीते सोमवार को एसआई बसंत प्रसाद पुलिस कर्मियों के साथ लालपुर में चेकिंग कर रहे थे। एसटीएफ की टीम ने भी पुलिस के साथ चेकिंग की। उन्हें मजार के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास एक वृद्ध संदिग्ध वस्तु लेकर घूम रहा है। पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी तो उसके पास से 172.8 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी 62 वर्षीय भगवान दास कालरा पुत्र दयानन्द निवासी आवास विकास किच्छा का रहने वाला है। वहीं बीते सोमवार रात्रि लगभग साढ़े दस बजे ओम प्रकाश नेगी पुलिस कर्मियों के साथ कलकत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम...