मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का अनावरण किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से दो बैट्रे, 3 किलो तांबे का तार व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान बागोवाली बझेडी रोड से दो शातिर चोर कासिम व दीनमोहम्मद निवासी नई बस्ती थाना भोपा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने दो बेट्रे, तीन किलो तांंबे का तार व एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व बझेडी रोड पर स्थित ई रिक्शा फैक्ट्री की दीवार तोडकर बेट्री चोरी की थी। चोरी बैट्रियों को पीछे ही गन्ने के खेत में छिपा दिया था।वही क्षेत्र में एक ...