बलरामपुर, मई 18 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली देहात पुलिस की तत्परता से दो चोर गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों चोर ने अस्पताल में पर्ची कटाने गए व्यक्ति के साथ चोरी की घटना की थी। पुलिस चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में थी। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन मई को एक व्यक्ति संयुक्त अस्पताल में पर्ची काटने के लिए लाइन में लगा था। उसके जेब से 3800 रुपये, आधार कार्ड व पासबुक के साथ अन्य कागजात की चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह को सौपी गई थी। जांच के दौरान अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो मथुरा बाजार निवासी नसीम उर्फ माओवादी पुत्र अनवर, गांवरिया निवासी सईद पुत्र हबीब चोरी की घटना कार्य करते हुए दिखाई पड़े। उन्होंने बताया...