पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने दो व्यक्तियों के खोये मोबाइल लौटाकर उन्हें राहत पहुंचाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट निवासी वंदना वर्मा व मुस्तकीम ने कोतवाली में अपने मोबाइल के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के मोबाइल की ढूंढखोज कर उन्हें मोबाइल सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने अन्य लोगों से भी उनके मोबाइल के गुम होने पर मोबाइल से संबंधित जानकारी को अपने नजदीकी थाने में देने को कहा है, जिससे मोबाइल की शीघ्र ढूंढखोज हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...