फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार थाना ओल्ड क्षेत्र में चोरी की शिकायत पर अपराध शाखा ने टिकरी खेड़ा निवासी रिजवान को पकड़ा। वहीं अपराध शाखा एनआईटी टीम ने योगेंद्र साक्य को झाड़सेतली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...