मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- मन्सूरपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोरों से दो तमंचे भी बरामद किए है। मन्सूरपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद पडी पालीवाल फैक्ट्री के पास से दो वाहन चोर सोनू निवासी गांव सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड व रिगन निवासी गांव सिखेडा थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाइक व दो तमंचे बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर बंद पडी फैक्ट्री की दीवार के पीछे से चार अन्य चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी करने के पश्चात बाइक के पार्टस...