नोएडा, सितम्बर 10 -- प्राधिकरण के साथ मिलकर आठ माह अभियान चलाया नोएडा में 11 और ग्रेनो में 27 स्थानों पर कार्रवाई हुई नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने एक जनवरी से 31 अगस्त 2025 तक अतिक्रमण और अवैध निर्माण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया। इस अवधि में कुल 221,360 वर्ग मीटर भूमि कब्जामुक्त कराई गई। नोएडा जोन में पुलिस टीम ने प्राधिकरण के साथ मिलकर कुल 2600 वर्ग गज, 1470 मीटर और छह बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया । कुल 11 स्थानों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस टीम ने प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्रवाई 1902 बीघा, 101 एकड़, 130 मीटर और 1500 गज भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। प्राधिकरण की परिधि में आने वाले 27 स्थानों पर इस अवधि में कार्रव...