काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने दो युवकों को 2.894 किलोग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की रात एसआई दीवान सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान बांसखेड़ा हाईवे अंडरपास के पास उनको दो युवक खड़े हुए दिखाई दिए। इस पर उन्होंने रात में घूमने का कारण पूछा, तो वह सकपका गए। शक होने पर उनकी तलाशी ली गई, तो पीरूमदारा निवासी शाहरुख पुत्र हैदर अली के कब्जे से 1.352 किलो तथा टांडा पानी की टंकी रामनगर निवासी नदीम खान पुत्र उस्मान के कब्जे से 1.542 किलोग्राम गाजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आईटीआई पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसआई दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपी...