किशनगंज, जुलाई 1 -- किशनगंज,संवाददाता। किशनगंज सदर पुलिस ने चोरी के एक मामले की जांच के दौरान स्मैक तस्करी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सोमवार को किशनगंज सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सागर कुमार ने बताया कि मोतीबाग में छापेमारी के दौरान आरोपी अमित चौहान, नीतीश चौहान को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 10.60 ग्राम स्मैक और एक सिल्वर रंग की वजन मशीन बरामद की गई। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों ने घबराहट में कुछ छिपाने की कोशिश की, जिससे संदेह बढ़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पहले चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्थानीय स्तर पर बेचा जाता था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके बेड से 20 पुड़िय...