उरई, नवम्बर 17 -- उरई। पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध रुप से शराब बेचने ले जा रहे वाले पांच लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके के आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। कैलिया थाना के उपनिरीक्षक रुपेंद्र पाल ने बताया कि जाहर सिंह निवासी किशुनपुरा जा रहा था। इसी दौरान चेकिंग करते पुलिस ने उसके पास ने 19 देशी क्वार्टर बरामद कर लिये। वही कुठौंद थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक ग्राम विलौहा गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना देवेंद्र सिंह सेंगर निवासी ग्राम पतराही थाना कुठौंद को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 18 देशी क्वार्टर शीलबंद व चार मुहर चार क्वार्टर बगैर मुहर कुल मिलाकर 22 क्वार्टर बरामद किये। वही एट थाना कदौरा थाना के उपनिरीक्षक अंकित चौरासिया ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी महेंद्र निवास...