सहारनपुर, अगस्त 14 -- पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चोरी की गई दस बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव माजरी कला निवासी सतपाल पुत्र मंगल ने 11 जुलाई को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बाइक चोरी की लिखित तहरीर दी थी। बताया कि तहरीर के आधार पर गांव इब्राहिमी निवासी विकास पुत्र विक्रम तथा गांव सुआखेड़ी निवासी निखिल पुत्र राम अवतार को गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की गई दस बाइक बरामद की है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...