रामगढ़, जुलाई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने अभियान चलाकर दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार वारंटियों में एक भुरकुंडा जयप्रकाश नगर निवासी बृजेश कुमार उर्फ बेंगा शामिल है, जिसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। वहीं दूसरा आरोपी जुबेर अंसारी, मांडू ग्राम (केरेडारी थाना क्षेत्र) का निवासी है, जो एक लूटकांड में वांछित था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि पुलिस फरार वारंटियों को लेकर लगातार अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...