भागलपुर, जून 2 -- कोर्ट से आदेश प्राप्त कर खरीक थाना की पुलिस ढोल-नगाड़े बजाते हुए बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव पहुंची। इसी गांव के जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने, आर्म्स एक्ट समेत अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में लंबे समय से फरार पुलिस यादव और दिलीप यादव की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने फरार आरोपियों के घर में अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इसके बाद भी अगर फरार दोनों आरोपी शीघ्र सरेंडर नहीं करेगा तो नियमानुसार 15 दिन बाद पुनः कोर्ट से आदेश प्राप्त कर दोनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...