बागेश्वर, जुलाई 18 -- कपकोट थाना पुलिस ने दो नाबालिग बालकों को दस घंटे के भीतर सकुशमल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को 112 के माध्यम से ग्राम रैथल से सूचना मिली की उनके गांव के दो नाबालिग बच्चे उम्र करीब 15 वर्ष गुरुवार की शाम को घर से कहीं चले गए थे, जो वापस नही आये हैं। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजने का प्रयास किया, परंतु कुछ पता नहीं चल सका। सूचना के बाद पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चों के परिजनों के साथ मिलकर सभी संभावित स्थानों में उनकी काफी तलाश की लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका l शुक्रवार को दोबारा खोजबीन की। दोनों ही डिग्री कॉलेज के नीचे नदी किनारे छिपे थे। पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद किया। उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया साथ ही काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति बागेश्वर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

हिंदी हि...