मधुबनी, मई 19 -- लदनियां थाना पुलिस ने शनिवार की रात देसी कट्टे के साथ योगिया चेक पोस्ट के पास दो नाबालिग लड़के को दबोचा। इनकी पहचान योगिया गांव निवासी मो. रहमत के पुत्र मो. परवेज (17) व जयनगर थाना के भेलवा टोला निवासी मो. फुलहसन का पुत्र मो. मुस्ताक(16) के रूप में हुई है। पुलिस को स्पेशल चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा। दोनों एक ही बाइक पर गांव से निकलकर एनएच-227 के सहारे पद्मा की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही भागने की कोशिश की। शंका के आधार पर उसे खदेड़कर पकड़ा। तलाशी में पुलिस को देसी कट्टा मिला। पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की और थाना पर लाकर हाजत में बंद कर दिया। चेकिंग में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के साथ पुअनि आर पी शर्मा समेत अन्य थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों किसी घटना को अंजाम देने सड़क पर निकला था। दोनों के विरुद्ध ...