मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 290 ग्राम अवैध चरस और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया है। चरथावल क्षेत्र के सिकंदरपुर जाने वाले रास्ते पर मोड़ के पास चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में बिरालसी चौकी प्रभारी संजय कुमार,उपनिरीक्षक निक्की मौहर, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार आदि गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध चरस और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शामली जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र के देवीपुरा निवासी गुलाब पुत्र ओमपाल और मनोज पुत्र ओमपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 290 ग्राम अवैध चरस और ए...