मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- चरथावल पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 290 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के पास से एक इलेक्ट्रानिक कांटा भी बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों तस्करों का चालान कर दिया है। ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंर्तगत चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव सिकन्दपुर जाने वाले रास्ते पर दो तस्कर गुलाग व मनोज निवासीगण देवीपुरा थाना थाना भवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 290 ग्राम अवैध चरस व एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे काफी समय से स्मैक, चरस व नशीले पदार्थो का अवैध कारोबार करते आ रहे है। जनपद शामली में चरस तैयार कर कुछ चरस अन्य लोगो से खरीदते है। बाद में हम लोग चरस को जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व हरियाणा में बेचकर अवैध...