पूर्णिया, जून 11 -- कसबा, एक संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर कसबा पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया है। दोनों शराब तस्कर के पास से 18 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ एक बाइक भी जब्त हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अवर थाना निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहा है। मंगलवार को समकालीन अभियान तहत एनएच 27 के काठपुल के निकट कसबा थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी के रहने वाले महेश उरांव के पुत्र मिथलेश कुमार और मोहनी निवासी प्रकाश चौधरी के पुत्र शिपक चौधरी को बाइक पर 18 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। बाद में दोनों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...