भदोही, जनवरी 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चौकी पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो आरोपितों को दबोचने का दावा किया। उनके पास से जमा तलाशी में नकद रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया। उधर,अंधेरे का लाभ उठाकर दो आरोपित फरार हो गए। चौकी प्रभारी कस्बा उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली मिलने पर नगर के एक लान के पीछे पश्चिम मोहाल में आशीष जायसवाल के गोदाम के सामने धमके। वहां पर चार व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखकर दो लोग भाग निकले, जबकि दो को मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने रोशन अली निवासी माधोपुर तथा रोशन अली निवासी जीटी रोड, लाई बाजार के खिलाफ मुकदमा कायम किया। उनके पास से 4270 रुपये नकद, मौके से दो हजार रुपये, ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए। मेहंदी हसन उर्फ छांगुर तथा विक...