हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से दो चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज कोनहारा रोड निवासी मुन्ना राय के पुत्र रोशन कुमार बताया गया है। जबकि दूसरा चोर नाबालिग है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अनवरपुर चौक के पास दुकान में चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ रौशन को पकड़ लिया। जिसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के पास गैस लाइटर एक,स्टील का कंटेनर तीन एवं अन्य सामान बरामद किया। दूसरी ओर सोमवार को कौनहारा रोड पावर हाउस में चोरी करते हुए एक चोर को विद्युत विभाग के कर्मी ने पकड़कर पुलिस के हवाल...