जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। पुलिस द्वारा कई माह पूर्व से गायब दो भिन्न-भिन्न गांव के किशोरियों को भिन्न-भिन्न जगह से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में बताया गया कि सात माह पूर्व से गायब दावथू गांव की एक किशोरी को जहां पुलिस ने बेला थाने के गांव से बरामद किया। वहीं नंदन बीघा गांव से भी गायब एक नाबालिक किशोरी को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों मामले में अपहरण का मामला हुलासगंज थाना में परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था ।थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि दोनों को अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेजा जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...